झांसी रेलवे स्टेशन की प्राइवेट पार्किंग से एक व्यक्ति की बाइक गायब हो गई। 10 जून को पार्किंग में खड़ी की गई बाइक UP93 1057 की रसीद दी गई, लेकिन रिकॉर्ड रजिस्टर में नंबर बदलकर 8057 दर्ज कर दिया गया। इससे गाड़ी का ट्रैक पूरी तरह बिगड़ गया। पीड़ित 3 दिन तक चक्कर लगाता रहा, लेकिन पार्किंग स्टाफ टालता रहा।

जब ओरिजिनल रसीद दोबारा सामने आई, तब गड़बड़ी उजागर हुई। CCTV कैमरे और लाइट्स की गैरमौजूदगी ने इस मामले को और भी संदिग्ध बना दिया। पार्किंग का ठेका मेसर्स मां तारा इंटरप्राइजेज को दिया गया है। कंपनी के मैनेजर ने गाड़ी जल्द ढूंढने का वादा किया है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं पार्किंग की जवाबदेही, सुरक्षा और कर्मचारियों की नीयत पर।
