झांसी जनपद के बंगरा विकासखंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां खंड विकास अधिकारी (BDO) पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी झांसी, मुख्य विकास अधिकारी और कमिश्नर झांसी को लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
शिकायत के अनुसार, 19 अप्रैल 2025 को खंड विकास अधिकारी द्वारा एक टेंडर विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें निविदा प्रक्रिया शुरू की गई। आरोप है कि इस प्रक्रिया में मानकों को नजरअंदाज कर, नियमों के विरुद्ध जाकर “एक्सीलेंट इंजीनियर एंड कंस्ट्रक्शन” नामक फर्म को टेंडर दे दिया गया। पीड़ित का दावा है कि इस फर्म ने निविदा में जो दस्तावेज लगाए, वे पूरी तरह से फर्जी और जाली हैं। इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से फर्म को ठेका सौंप दिया गया, जिससे सरकारी धन की भारी लूट होने की आशंका है।
शिकायतकर्ता ने स्पष्ट रूप से बताया कि यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से लिप्त है, जिसमें अधिकारियों और संबंधित फर्म की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। पीड़ित ने इस पूरे मामले को गंभीर आर्थिक अपराध बताते हुए निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या इस भ्रष्टाचार के जाल में फंसे जिम्मेदार अफसरों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज? या फिर ये मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा? जनता की नजरें अब जिला प्रशासन पर टिकी हैं—क्या होगा अगला कदम?
इनपुट : विवेक राजौरिया