भारतीय मीडिया महासंघ की झांसी जनपद इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह शनिवार को राजकीय संग्रहालय में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने की, जबकि मुख्य अतिथियों में जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद श्रीवास्तव, भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र खरे, ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष राशि साहू, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव प्रतीक वर्मा, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष यशोदा कुशवाहा और वरिष्ठ समाजसेवी हरिप्रकाश परिहार शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। झांसी जनपद इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें ग्राम रक्सा के प्रधान राजेंद्र राजपूत, ग्राम खजुराहो के प्रधान प्रबल, और ग्राम रानीपुर के प्रधान मलखान सिंह को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में संगठन की भूमिका, पत्रकारिता की चुनौतियों, और समाज के प्रति मीडिया की जिम्मेदारी पर विचार रखे। मंच संचालन बृजेंद्र कुशवाहा ने किया और कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष राकेश कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
सुनील जैन डीकू (राष्ट्रीय सचिव), जॉली खान (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), पुनीत श्रीवास्तव, मोहम्मद कलाम कुरैशी (प्रदेश सचिव), नरेंद्र अग्रवाल (बुंदेलखंड अध्यक्ष), बालमुकुंद रैकवार (मंडल अध्यक्ष), अनिल शर्मा (बुंदेलखंड प्रभारी), विनोद पांडा, बृजेश परिहार (जिला प्रभारी), राजा बाबू चतुर्वेदी (प्रमुख जिला महासचिव), भरत सिंह कुशवाहा, अंकित लक्षकार, कैलाश कुशवाहा, संदीप रेजा, आयुष खरे, सुरेंद्र प्रजापति, जावेद खान, राशिद पठान, नीरज कुशवाहा, अंकित सेषा, जन्मेंद्र, राहुल सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, शंकर सोनू, उत्तम वर्मा, मुकेश ध्यान, सुरेंद्र गोपाल, विवेक राय, प्रदीप वर्मा, गौरव साहू, विवेक पांडे, विष्णु प्रजापति, महेंद्र के रसिया, पवन कुमार गुड्डू राय, अरुण कुमार तिवारी, अंजलि तिवारी, अंकित गौतम, संजय कुशवाहा, बिना राजपूत, नासिर खान, चंदन सिंह कुशवाहा, राजन कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, हरीश कुमार, मुस्ताक खान, अरुण वर्मा, मनीष दुबे समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल संगठन की एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका और ग्राम स्तरीय नेतृत्व के योगदान को भी नई पहचान देने वाला सिद्ध हुआ।