June 20, 2025 3:45 am

Search
Close this search box.

“बरुआसागर में भाजपा का सियासी संग्राम – वायरल ऑडियो ने खोली धमकी की परतें!”

झाँसी – बरुआसागर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी की मण्डल इकाई आपसी कलह और साज़िशों की आग में जल रही है।

एक वायरल ऑडियो क्लिप ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। आरोप है कि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजीव कुमार सेन को जान से मारने की धमकी दी गई है – और ये धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ता करन ने दी है। ऑडियो में करन, मण्डल अध्यक्ष रुपेश नायक का नाम लेकर धमकी देता हुआ सुना गया है। हैरानी की बात यह है कि राजीव सेन की पत्नी स्वयं भाजपा की बूथ अध्यक्ष हैं – फिर भी उन्हें और उनके परिवार को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब बड़ा सवाल उठता है – धमकी देने वाला करन आखिर क्यों ले रहा है मण्डल अध्यक्ष रुपेश नायक का नाम? क्या यह कोई निजी रंजिश है या फिर पार्टी के भीतर किसी गुटबाज़ी की बड़ी साजिश?

राजीव कुमार सेन ने इस गंभीर मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, एसएसपी झाँसी और डीआईजी झाँसी से की है। उनका कहना है कि यदि इस मामले की जल्द जाँच नहीं हुई और कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए करन और उसके सहयोगी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

झाँसी हैडलाइन इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, परंतु सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद आवाज की पुष्टि की जाएगी और आरोपी की पहचान की जाएगी।

बरुआसागर में भाजपा की इस आंतरिक खींचतान ने मेहनती कार्यकर्ताओं के मन में आक्रोश और असुरक्षा की भावना भर दी है। क्या पार्टी नेतृत्व इस आग को बुझा पाएगा, या ये कलह एक बड़ा विस्फोट बन जाएगी – ये आने वाला वक्त बताएगा।

रिपोर्ट = गौरव साहू 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें