जाखलौन स्टेशन पर मालगाड़ी स्टेबल करते समय महाकाल एक्सप्रेस से टकराकर सीनियर गुड्स गार्ड की मौत
झांसी मंडल के जाखलौन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में सीनियर गुड्स गार्ड देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह मालगाड़ी को स्टेबल कर रहे थे और उसी दौरान महाकाल एक्सप्रेस से टकरा गए।
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र कुमार सुबह 7 बजे झांसी से मालगाड़ी लेकर निकले थे। सामान्यतः रेल कर्मचारियों की ड्यूटी 8 घंटे की होती है, लेकिन वह 10 घंटे से लगातार काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ओवरटाइम और थकान के कारण वह स्टेस में आ गए और संतुलन बिगड़ने से ट्रेन की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार लंबे समय तक काम करने का दबाव कई बार जानलेवा साबित हो जाता है। रेलवे प्रशासन से इस मामले में जांच और कर्मचारियों के लिए उचित कार्य-समय सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है।
रिपोर्ट = गौरव साहू