झांसी: वार्ड नंबर 20 में नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अस्पताल) का लोकार्पण, महापौर बिहारी लाल आर्य ने किया उद्घाटन
झांसी के वार्ड नंबर 20 गुदरी, मारुति नंदन धाम, शंकर सिंह का बगीचा में नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर (अस्पताल) का महापौर बिहारी लाल आर्य के मुख्य आतिथ्य में भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री एन.के. जैन (A.C.M.O), श्री मुकेश मिश्रा (निवर्तमान जिलाध्यक्ष) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
वार्ड पार्षद निधि नीरज वर्मा के प्रयासों से खुला अस्पताल
महापौर बिहारी लाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि वार्ड पार्षद निधि नीरज वर्मा के अथक प्रयासों से यह अस्पताल खुल पाया है, जिससे वार्ड नंबर 20 और आसपास के क्षेत्र की जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने सरकार की “हर व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने” की योजना के अनुरूप अस्पताल की स्थापना को एक सराहनीय पहल बताया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस अस्पताल में चिकित्सा से संबंधित अन्य सुविधाओं के लिए एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा।
झांसी का सबसे बड़ा और सुंदर नगरीय आरोग्य केंद्र
विशिष्ट अतिथि एन.के. जैन (A.C.M.O) ने कहा कि झांसी में इससे बड़ा और सुंदर नगरीय आरोग्य केंद्र अभी तक नहीं है। उन्होंने पार्षद निधि नीरज वर्मा के प्रयासों की सराहना की और बताया कि यहां एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, दो आशा कार्यकर्ता और एक एएनएम तैनात रहेंगी।
मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध
वार्ड पार्षद निधि नीरज वर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में क्षेत्र की जनता को मुफ्त दवा, ब्लड शुगर, बीपी, मलेरिया, डेंगू, बच्चों के टीकाकरण सहित कई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अब लोगों को छोटे-छोटे इलाज के लिए दूर के अस्पतालों में लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर पार्षद मोनिका विकास गुप्ता (वार्ड 50), अर्चना पंकज राय (वार्ड 45), ममता शुगरपाल (वार्ड 17), अरविंद झा (वार्ड 56), प्रवीण लखेरा (वार्ड 14), मंडल अध्यक्ष मोनू शिवहरे, मुख्य पुजारी उमाशंकर त्रिपाठी, डॉक्टर सीताराम गुप्ता, प्रदीप समाधिया, मुरली राय, प्रकाश राय, महेश श्रीवास, कपिल राय, जय विजय राय, अभिषेक त्रिपाठी, अमित वर्मा, अभिनय त्रिपाठी, सनी सोनकर, आशीष यादव, निकी श्रीवास, विपिन सोनकर, नानू सेन, अतुल पाठक सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन ने किया।
Written by Jhansi headline team