June 20, 2025 2:57 am

Search
Close this search box.

एरच रोड ओवरब्रिज पर मौत की कगार पर खड़ा था युवक, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग!

एरच रोड रेलवे ओवरब्रिज पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आरपीएफ प्रभारी की सूझबूझ से बची युवक की जान

झांसी के एरच रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक सनसनीखेज घटना घटी, जब एक युवक अचानक रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।

मौके पर जुटी भीड़, सांसें अटकीं

रेलवे ओवरब्रिज पर युवक के इस दुस्साहस को देखकर राहगीर और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। कोई उसे समझाने की कोशिश कर रहा था, तो कोई पुलिस को सूचना देने में जुटा था। देखते ही देखते यह मामला रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के पास पहुंचा।

आरपीएफ प्रभारी की सूझबूझ से बची जान

जैसे ही सूचना आरपीएफ चौकी प्रभारी जेपी यादव तक पहुंची, वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना कोई देर किए युवक को शांत कराने का प्रयास किया। उनकी सूझबूझ और सतर्कता से धीरे-धीरे युवक को समझाया गया और उसका ध्यान भटकाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।

युवक के मानसिक तनाव की आशंका

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक किसी निजी समस्या के चलते मानसिक तनाव में था, जिसके कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाने की कोशिश की। हालांकि, आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई और इंस्पेक्टर जेपी यादव की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

रिपोर्ट = गौरव साहू

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें